मृतक व्यापारी की मौत से आहत लोगों ने निकला कैंडिल मार्च, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - महोबा कैंडल मार्च
महोबाः युवा क्रेशर व्यापारी द्वारा दबंगों की मारपीट से आहत होकर आत्महत्या करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए शहर में कैंडल मार्च निकाला गया. कोतवाली में ही प्रदर्शनकारियों ने कैंडल लगाकर पुलिस प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों और नगर के तमाम लोगों ने इकट्ठा होकर शहर के हमीरपुर चुंगी से कैंडल मार्चा निकाला. हाथों में तख्तियां लेकर भीड़ ने मृतक संदीप को न्याय दिलाने की मांग की. बता दें कि हमीरपुर चुंगी के रहने वाले क्रेशर व्यापारी संदीप सिंह 15 अक्टूबर को अपने एक मित्र के साथ झांसी से वापस लौट रहे थे. रानीपुर इलाके में कुछ दबंगों ने उसके साथ मारपीट कर दी. आरोप है कि इस मामले में रानीपुर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई न किए जाने से आहत दिव्यांग क्रेशर व्यापारी संदीप ने घर में आकर 16 अक्टूबर को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था, जिसमें दबंगों की दबंगई बयां की गई थी.