बहराइच: रात में निकलने वाले जानवर से इलाके में मचा हड़कंप - bahraich forest department
बहराइच: जनपद के शहरी इलाके में इन दिनों एक जानवर ने दहशत फैला रखी है. इस जानवर के खौफ से लोग रात में घरों को पूरी तरह बंद कर रहे हैं. महिलाएं-बच्चे रात में घरों से बिल्कुल भी नहीं निलक रहे. ये जानवर रात के समय घरों की छत पर या घरों के पास लगे पेड़ों पर देखा जाता है. इसकी लंबाई करीब एक मीटर है. दिखने में नेवले जैसा है, लेकिन पूंछ और शरीर उसका काफी लंबा है. लोगों का कहना है कि ये जनवर बच्चों के रोने जैसी आवाज निकालता है. लोगों ने इसकी शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से भी की है, लेकिन अभी तक इस जानवर को पकड़ा नहीं जा सका है.