बाबा की सरकार में किसान भय मुक्त और विकास कार्यों का मिला लाभ, देखिए चुनावी चौपाल - योगी मोदी सरकार
मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा के गांव कुतबपुर में ईटीवी भारत की टीम वहां के लोगों का चुनावी मूड जानने के लिए पहुंची. क्या कुछ इनके क्षेत्र में विकास कार्य हुए. चुनावी चौपाल के दौरान वहां के किसानों और मजदूरों ने कहा कि विकास कार्यों से लेकर और भयमुक्त समाज ठीक चल रहा है. उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, आनंद ही आनंद है. उन लोगों ने कहा कि योगी-मोदी सरकार में बहू-बेटियां सुरक्षित हैं. वहां के लोगों ने बताया कि चारों ओर विकास कार्य हो रहे हैं, जो पहले अखिलेश की सरकार में ट्यूबवेल और पशु चोरी होते थे अब उनसे बचे हुए हैं.