ओमीक्रोन संकट के बीच बोले लापरवाह लोग- महंगा है मास्क इसलिए नहीं लगाया...
लखनऊ : देश भर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर चिंता जताई जा रही है. देश व प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की गंभीरता समझते हुए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. विदेश से आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग और ट्रेसिंग की जा रही है. प्रदेश सरकार मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरुक भी कर रही है. ऐसे माहौल में ईटीवी भारत की टीम ने मास्क न लगाने वाले लोगों से बातचीत करने की कोशिश की. इस दौरान बिना मास्क लगाए हुए लोग कैमरे की नजर से बचते नजर आए, तो कुछ लोगों ने नए-नए बहाने बताए. सुनिए क्या कह रहे हैं लोग...