"नागलोक" बना किसान का घर: 47 कोबरा सांपों का झुंड देख लोगों के उड़े होश - कुशीनगर रामकोला में मिले सांप
कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के अमडरिया गांव स्थित एक ही घर से 3 दिनों 47 कोबरा प्रजाति के सांपों के निकलने से इलाके में खलबली मच गई है. इतनी बड़ी तादाद में एक घर से विषैले सांपों के निकलने की सूचना पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. हालांकि ग्रामीणों ने वन विभाग को पहले मामले की सूचना दी, लेकिन कोई सहयोग न मिलने के बाद ग्रामीणों ने सभी विषैले सांपों को मारकर दफना दिया. मौके पर अभी भी और सांपों के होने की आशंका से लोगों के मन में भय बना हुआ है.