उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

युवा सम्मेलन में लगा म्यूजिक का तड़का, देखें वीडियो - युवा सम्मेलन में लगा म्यूजिक का तड़का

By

Published : Jan 2, 2022, 10:41 PM IST

हाथरस में भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के युवा सम्मेलन में जहां प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Energy Minister Shrikant Sharma) सहित तमाम लोगों ने शिरकत की. मंच से अपने संबोधन में अतिथियों ने युवाओं को समझाया कि आज उन्हें भाजपा से क्यों जुड़ा रहना चाहिए. उसी के साथ इस कार्यक्रम के आयोजकों ने युवाओं के मनोरंजन का भी ध्यान रखा और कार्यक्रम में गायक राजू पंजाबी (Singer Raju Punjabi) को भी बुलाया गया. राजू पंजाबी ने भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देकर युवाओं को मन मोह लिया उनकी एक झलक पाने के लिए बच्चे, बूढ़े और जवान कुर्सियों तक पर खड़े हो गए. उन्हें अपना फेमस गीत देसी देसी ना बोल्या कर छोरी रे, इस देसी की फैन ये दुनिया होरी रे.. गाकर वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details