महिलाओं की तरह शृंगार करके घर में घुसा युवक, घरवालों ने पकड़ा - शृंगार करके घर में घुसे युवक को लोगों ने पकड़ा
भदोही जनपद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक युवक महिला के वेश में एक घर में घुस गया. युवक ने महिलाओं की तरह लहंगा पहनकर नकली बाल लगाए थे और पूरा शृंगार किया था. घर में मौजूद महिलाओं के बीच बैठे युवक पर जब घर वालों को शक हुआ तो उन्होंने उसको पकड़ लिया. जिसके बाद करीब आधा घंटा तक हंगामा होता रहा. पकड़े जाने के बाद भी युवक महिलाओं की आवाज निकालकर लोगों को भ्रमित करने का असफल प्रयास करता रहा. हालांकि पुलिस को सूचना देने के पहले ही वह लोगों को चकमा देकर बाइक सवारों के साथ भाग गया है.