सड़क की बदहाली को बयां कर रो पड़ीं शहीद कर्नल एमएन राय की मां - बदहाल सड़क पर रो पड़ीं शहीद कर्नल एमएन राय की मां
गाजीपुर : उत्तर प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के वादों में कितनी सच्चाई है, इसकी पड़ताल करने के लिए ईटीवी भारत की टीम गाजीपुर के चंदननगर कॉलोनी पहुंची. यहां की बदहाल सड़कें सरकारी वादों को मुंह चिढ़ा रही हैं. दरअसल, विगत कई वर्षों से यहां सड़कों पर पानी जमा है. सड़कों के बीच बड़े-बड़े गढ्ढे़ हैं. सड़कें हमेशा तालाब में तब्दील रहती हैं. आपको बता दें, यह सड़क कोई आम सड़क नहींं, बल्कि शहीद कर्नल एमएन राय के घर के सामने की है. जिस शहीद कर्नल एमएन राय ने देश की रक्षा के लिए अपनी जान गंवाई थी, आज उन्हीं के घर के सामने सड़क उत्तर प्रदेश सरकार के वादों की पोल खोलती नजर आ रही है. इसको लेकर जब शहीद एमएन राय की माता जी से बात किया गया, तो वो रो पड़ीं. उनका कहना था कि बेटा तो चला गया, अब सड़क भी तो ठीक करा दो सरकार. वहीं, गाजीपुर में जब 10 दिसंबर को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आए थे, तो शहीद कर्नल एमएन राय के घर के सामने की बदहाल सड़क को लेकर ईटीवी भारत ने सवाल किया. इस पर उन्होंने सड़क को तत्काल ठीक कराने का वादा किया. लेकिन, डिप्टी सीएम तो चले गए, अब देखना है कब तक ये बदहाल सड़क ठीक होती है. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप