गोण्डा: सिद्दीकी भाइयों ने की लोगों से घरों में रहने की अपील, देखें वीडियो - कोरोना न्यूज
कोरोना को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन जारी है. इस महामारी से बचने के लिए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. इसका असर उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. लोग अपने घरों पर रहकर समय व्यतीत करने के तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. ऐसे में झंझरी ब्लॉक के पास रहने वाले सिद्दीकी बंधुओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के माध्यम से अलीम सिद्दीकी और नदीम सिद्दीकी लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. वहीं यह लोग अपने वीडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो मनोरंजन के साथ-साथ लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी कर रहा है.