योगी के गढ़ में जनता महंगाई से त्रस्त, सिलेंडर, तेल और बिजली की कीमतें जला रहीं गरीबों का कलेजा - गोरखपुर की लेटेस्ट न्यूज
सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में जनता का कलेजा महंगाई जला रही है. चाहे सिलेंडर हो या फिर तेल, बिजली हो या फिर घर की जरूरत का अन्य सामान, सब कुछ महंगा हो गया है. ईटीवी की टीम जब चौपाल के जरिए जनता के मन की बात जानने पहुंची तो सभी ने एकसुर में महंगाई को लेकर कड़ी नाराजगी जताई. चलिए जानते हैं आखिर क्या कहा जनता ने..