एसडीएम कार्यालय में तैनात पैरोकार का घूस लेते हुए वीडियो वायरल.. - ईटीवी भारत यूपी न्यूज
कानपुर: घाटमपुर तहसील के एसडीएम कार्यालय में तैनात एक पैरोकार का घूस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि शांतिभंग की धाराओं में जमानत के एवज में पैरोकार उमेश यादव एसडीएम कार्यालय में रिश्वत ले रहा है. यह भी आरोप है कि पैरोकार रिश्वत देने वालों को जमानत और रिश्वत न देने वालों को जेल भिजवाने की धमकी देता था. फिलहाल इस वायरल वीडियो में वह जमानत करवाने के नाम पर घूस लेता दिखाई दे रहा है.