आजादी का अमृत महोत्सव :72 मीटर लंबी पेंटिंग पर चित्रकारों ने गढ़ी वीरता की कहानी - fight for freedom
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में देश भर में केंन्द्र सरकार की पहल से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर लखनऊ में ललित कला अकैडमी के चित्रकार 75 मीटर लंबी पेंटिंग बना रहे हैं. इस पेंटिंग में चौरी-चौरा युद्ध, झांसी का युद्ध, बेगम हजरत महल की वीरता, स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई से जुड़े तथ्यों को आकर्षक तरीके से दर्शाया जा रहा है. आजादी की लड़ाई में लखनऊ की रेजिडेंसी का अहम योगदान है. इसलिए आजादी की लड़ाई पर आधारित पेंटिंग को रेजिडेंसी के ग्राउंड में बनाया जा रहा है. यह 72 मीटर लंबी पेंटिंग 3 दिन में बनकर तैयार हो जाएगी.