बड़ों के बजाय छोटे किसानों के लिए योजनाएं बनाने की जरूरत: पद्मश्री राम सरन वर्मा - राम सरन वर्मा इंटरव्यू ईटीवी भारत़
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) को लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार में जुटे हैं. जिस विषय पर सबसे ज्यादा बातें हो रही हैं, वो है किसानों का मुद्दा. पिछले पांच वर्ष के शासन में सरकार जहां किसानों की आय बढ़ाने का दावा कर रही है, वहीं विपक्षी दल सरकार के दावों का मखौल उड़ा रहे हैं. सभी का कहना है कि किसानों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है और सरकार के दावे सिर्फ छलावा हैं. इन विषयों को लेकर हमने प्रदेश में कृषि क्षेत्र में प्रयोगों के लिए पहचाने जाने वाले पद्मश्री से सम्मानित प्रगतिशील किसान राम सरन वर्मा (Ram Saran Verma) से बात की. वर्मा बाराबंकी जिले के हरख ब्लॉक स्थित दौलतपुर गांव के रहने वाले हैं. केले, टमाटर और आलू की खेती में अभिवन प्रयोगों से इन्होंने न सिर्फ अपनी, बल्कि पूरे क्षेत्र के किसानों की तकदीर बदलने का काम किया है. हमने राम सरन वर्मा से जानने की कोशिश की कि सरकार के प्रयास क्यों फलीभूत नहीं होते? किसानों की आय क्यों नहीं बढ़ती? किसानों को कृषि में लाभ के लिए क्या उपाय करने चाहिए? देखिए पूरा साक्षात्कार...