बनारस में चाय की अड़ी पर जमा चुनावी रंग, जनता ने नेताजी से पूछे सवाल..
काशी, बनारस, वाराणसी, घाटों का शहर, शिव नगरी आदि नामों से वाराणसी शहर को नवाजा जाता है. वर्तमान में देश के पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से सांसद हैं. इस शहर में जब कभी भी राजनीतिक की चर्चा होती है, तो उसकी शुरूआत चाय की दुकान से ही होती है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 निकट है इसलिए ईटीवी भारत ने काशी के लोगों से आगामी चुनाव में वोटरों को अपनी ओर खींचने वाले मुद्दों के बारे में जानने की कोशिश की. आगामी चुनाव के मुद्दों पर बातचीत करने के लिए ईटीवी भारत की टीम वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र की एक मशहूर चाय की दुकान पर पहुंची. चुनावी चर्चा में कुछ लोगों ने विकास के मुद्दे पर सरकार के सवाल पूछे तो कुछ लोगों ने बीजेपी को सिरे से नकार दिया. काशी के कुछ लोगों ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास किया. आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में क्या कुछ मुद्दे होगें और वाराणसी की जनता का किस पार्टी की ओर है रुख, देखें वीडियो..