फस्ट वोटर्स स्टूडेंट्स की राय, सरकार ऐसी हो जो सभी मुद्दों पर करे काम... - विधानसभा चुनाव
चुनावी चौपाल में गुरुवार को ईटीवी भारत ने लखनऊ के शशिभूषण गर्ल्स डिग्री कॉलेज में छात्राओं से बातचीत की. इस चौपाल में सभी छात्राएं पहली बार विधानसभा चुनाव में वोट करेंगी. वोट करने को लेकर सभी छात्राओं में उत्सुकता है, तो साथ ही चुनावी मुद्दों की समझ भी. इस दौरान छात्राओं ने बताया कि वो ऐसे लीडर को चुनना पसंद करेंगी जो किसी एक मुद्दे पर नहीं बल्कि सभी मुद्दों पर काम करें. ऐसा न हो कि अगर महिला सुरक्षा पर काम हो तो युवा बेरोजगार हो जाए. इसलिए वो पहली बार विधानसभा चुनाव में ऐसी पार्टी को वोट करेंगे जो महिला सुरक्षा, रोजगार, महंगाई कम करें और साइंस एंड टेक्नोलॉजी पर भी काम करे. उनका मानना है कि सरकारी स्कूल हमेशा पीछे रह जाते हैं ऐसे में सरकार ऐसी हो जो शिक्षा के अच्छे संसाधन स्कूल में उपलब्ध करा सके, डिजिटल क्लासेस हो.
Last Updated : Nov 25, 2021, 7:00 PM IST