योगी सरकार से बर्खास्त होने के बाद ओम प्रकाश राजभर का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू - ओमप्रकाश राजभर योगी सरकार से बर्खास्त
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार से बर्खास्त किए जाने का स्वागत किया है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछड़ों की आवाज उठाने के कारण उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया. उन्होंने तो काफी पहले अपना इस्तीफा भेजा था, लेकिन चुनाव में फायदे के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस्तीफे को मंजूर नहीं किया.