... जहां विराजमान हैं लंकाधिपति रावण - रावण के मंदिर के नाम से प्रसिध्द शिव मंदिर
दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा के मध्य स्थित बिसरख गांव को रावण का पैतृक गांव माना जाता है. रावण का पैतृक गांव होने के बावजूद मंदिर के पुजारियों में आपसी गुटबाजी के चलते एक दशक से रावण की प्रतिमा स्थापित किये जाने की बात हो रही है, जो लोग रावण के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध शिव मंदिर का दर्शन करने आते हैं, वह इस प्रतिमा का भी दर्शन करते हैं.