हैदरगढ़ से निर्मला चौधरी बोलीं- पार्टी की प्रतिज्ञाओं के सहारे हासिल करूंगी जनता का विश्वास - बाराबंकी न्यूज टुडे
बाराबंकी (Barabanki) जिले की 06 विधानसभाओं में से एक है- हैदरगढ़ विधानसभा (Haidergarh Vidhan Sabha). अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित ये विधानसभा खासी महत्वपूर्ण रही है. जिले की ये ऐसी महत्वपूर्ण विधानसभा है जिस पर मुख्यमंत्री रहते हुए राजनाथ सिंह ने उपचुनाव लड़ा था. यही वह विधानसभा है जिसे पहली बार वर्ष 1989 में जीतकर जिले में भाजपा ने अपना खाता खोला था. इसी विधानसभा से सपा के दिग्गज नेता अरविंद सिंह गोप ने वर्ष 2002 में चुनाव लड़कर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. अब तक यहां 05 बार कांग्रेस, 05 बार भाजपा और 03 बार सपा का कब्जा रहा है. इस सीट पर कांग्रेस 1996 के बाद से उभर नहीं सकी. इस बार प्रियंका गांधी ने इस सीट पर महिला उम्मीदवार को उतारा है. पार्टी ने निर्मला चौधरी (Nirmala Chaudhary Congress) पर भरोसा जताया है. निर्मला चौधरी नई कार्यकर्ता है. इससे पहले जिला पंचायत का सदस्य लड़ चुकी हैं. निर्मला का कहना है कि वो प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञाओं को लेकर जनता से वोट मांग रही हैं. इस कड़ी में ईटीवी भारत संवाददाता ने निर्मला चौधरी से खास बातचीत की. देखिए ये रिपोर्ट...