सावधान! हर दिन बन रहा ट्रैफिक चालान का नया रिकॉर्ड - मोटर व्हीकल एक्ट
जैसे ही सरकार ने नये मोटर व्हीकल एक्ट पर मोहर लगाई चालान कटने की ऐसी बयार चली कि रुकने का नाम नहीं ले रही. किसी का 23 हजार का चालान काटा गया तो किसी को चलान के नाम पर 59 हजार रुपये भरने पड़े. फिलहाल केंद्र के इस फैसले को पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान ने लागू करने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि वह इस कानून की पहले जांच पड़ताल करेंगे फिर इसे लागू करेंगे.