बजाओ ताली, इन्होंने चंदा दिया है...निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने कुछ इस तरह जुटाया चंदा - निषाद पार्टी
हमीरपुर की कुरारा कस्बा स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के पास निषाद पार्टी की आरक्षण यात्रा का स्वागत समारोह शुक्रवार शाम को आयोजित हुआ. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने पार्टी के लिए चंदा भी जुटाया. इस दौरान वह हर चंदे पर लोगों से ताली बजवाते नजर आए.