उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

मियां भाई जान पर है 'अल्लाह' और 'मोहम्मद' की इनायत - कानपुर देहात

By

Published : Jun 1, 2021, 8:01 PM IST

कानपुर देहात में इन दिनों एक बकरा खूब चर्चाओं में हैं. बकरा जिस गली मोहल्ले से निकलता है, लोगों का हुजूम सा लग जाता है. इस बकरे का नाम मियां भाई जान है. मियां भाई जान के दीदार के लिए सैकड़ों लोग गैर जनपद व दूर दराज से आते हैं. जैसे ही लोगो को पता चलता है कि मियां भाई जान निकलने वाले हैं, तो बकरे के पीछे अच्छी खशी भीड़ भी इकठ्ठा हो जाती है. दरसअल, मियां भाई जान के इस गांव में बड़े ठाठ बाट है. मियां भाई की खिदमत में बैठने लेटने के लिए सिंगल बेड भी पड़ा हुआ है और उस बेड पर उसी तरह से बिस्तर भी लगा हुआ है जैसे कि आम इंसानों का होता है. मियां भाई जान सुबह-शाम को निकलते है, तो उनके साथ अच्छा खासा हुजूम भी होता है. इस बकरे में पैदायसी खुदा का रहमोकरम है व इस बकरे के गर्दन पर जन्म से ही अल्लाह नाम लिखा हुआ है. बकरे के पेट के ऊपर मोहम्मद भी लिखा हुआ है. मुस्लिम धर्म के हाफिज मौलवियों समेत शहर काजी का दावा है, जिसको लेकर इन दिनों ये बकरा काफी चर्चाओं में है. इस बकरे के मालिक मोहम्मद इदरीश ने बताया कि जब से घर में इस बकरे ने जन्म लिया है, तब से सिर्फ बरकत ही बरकत है. परिवार खूब तरक्की कर रहा है. वहीं गांव के ग्रामीणों का मानना है कि इस बकरे मियां भाई जान की वजह से इनका गांव जाना जाने लगा है. पूरे गांव में खुशहाली भी इसी बकरे की वहज से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details