मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विजयी बनाने के लिए मुस्लिम महिलाओं ने किया हवन-पूजन... - ईटीवी भारत यूपी न्यूज
अलीगढ़: समाजसेवी रूबी आसिफ खान ने रविवार को अपने आवास (ADA शाहजमाल) पर बीजेपी की दोबारा जीत के लिए हवन-यज्ञ का आयोजन किया. इस दौरान करीब 10 से 12 मुस्लिम महिलाएं मौजूद रहीं. सभी ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ यज्ञ में हवन सामग्री आहूत कर सीएम योगी आदित्यनाथ के दोबारा जीत और मुख्यमंत्री बनाए जाने की कामना की. उनका मानना है कि भाजपा शासनकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो कार्य किए हैं, वो किसी और सरकार में नहीं हो पाए. मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के कार्यों की प्रदेश भर में सराहना होती है. इसीलिए उन्हें एक बार फिर से विजयी बनाने के लिए हवन-पूजन किया गया, दुआएं और प्रार्थना की गई. बता दें कि हवन-पूजन का आयोजन करने वाली महिला रुबी खान भाजपा महिला मोर्चा से भी जुड़ी हैं. रुबी खान ने घर में एक मंदिर की भी बना रखा है, जहां यह आयोजन किया गया.