बिन इजाजत जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने पर अड़ा मुस्लिम समुदाय, माहौल तनावपूर्ण - कानपुर में निकाला जुलूस-ए-मोहम्मदी
कानपुर महानगर में मंगलवार दोपहर बिना इजाजत लिए मुस्लिम समुदाय जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने के लिए सड़क पर आ गए. यतीमखाना के पास हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और जुलूस निकालने पर अड़े हैं. भीड़ यतीम खाने चौराहे से परेड चौराहे तक पहुंच गई. ऐसे में माहौल तनावपूर्ण दिखा. लिहाजा, जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनात कर दी है. कानपुर के सभी थानों को सूचना दी गई है और भारी पुलिस बल बुलाया गया. कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने जुलूस-ए-मोहम्मदी की इजाजत नहीं दी, जिसके बाद हजारों लोग सड़कों पर उतर आए. अफरा-तफरी के बीच कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की नाकामी भी सामने आई है.
Last Updated : Oct 19, 2021, 4:05 PM IST