दुकानदार की गुंडागर्दी, मामूली बात पर ग्राहक को पीटा - मुजफ्फरनगर ग्लोबल मोबाइल रिपेयरिंग दुकानदार
यूपी के मुजफ्फरनगर में नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर मार्केट में ग्लोबल मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है. इसके दुकानदार शाह आलम ने शुक्रवार को अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर ग्राहक जावेद को जमकर पीटा. इस दौरान किसी व्यक्ति ने पूरी घटना अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी शाह आलम समेत तीन नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी शाह आलम को गिरफ्तार कर लिया है.