दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद - लखनऊ क्राइम खबर
लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग पुलिस चौकी इलाके में बीते गुरुवार देर रात दुकान में बैठे युवक को स्थानीय दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर घेर लिया. लात घूसों और ईंट से जमकर मारा. घर की महिलाओं ने बचाव करने की कोशिश की तो उनसे भी अभद्रता की. किसी तरह चंगुल से मुक्त होकर पीड़ित ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस आने से पहले ही दबंग आरोपी भाग निकले. पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली में नामजद तहरीर दी. पुलिस ने एनसीआर में मुकदमा दर्ज कर बैठ गई. इसी दौरान दबंगों ने शनिवार रात फिर घेरा बंदी कर ली. पीड़ित जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने पीड़ित को ही शांति भंग में चालान कर बंद कर दिया. मामले में पीजीआई पुलिस पीड़ित पर ही सुलह का दबाव बना रही थी, लेकिन पीड़ित का पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया और पीजीआई पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.