उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद - लखनऊ क्राइम खबर

By

Published : Aug 11, 2021, 9:38 AM IST

लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग पुलिस चौकी इलाके में बीते गुरुवार देर रात दुकान में बैठे युवक को स्थानीय दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर घेर लिया. लात घूसों और ईंट से जमकर मारा. घर की महिलाओं ने बचाव करने की कोशिश की तो उनसे भी अभद्रता की. किसी तरह चंगुल से मुक्त होकर पीड़ित ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस आने से पहले ही दबंग आरोपी भाग निकले. पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली में नामजद तहरीर दी. पुलिस ने एनसीआर में मुकदमा दर्ज कर बैठ गई. इसी दौरान दबंगों ने शनिवार रात फिर घेरा बंदी कर ली. पीड़ित जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने पीड़ित को ही शांति भंग में चालान कर बंद कर दिया. मामले में पीजीआई पुलिस पीड़ित पर ही सुलह का दबाव बना रही थी, लेकिन पीड़ित का पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया और पीजीआई पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details