छेड़खानी का किया विरोध तो दबंगो ने कर दी पिटाई, देखें वीडियो.. - molestation in chandauli
चंदौली जिले में छेड़छाड़ का विरोध करना एक महिला और उसके परिजनों को भारी पड़ गया. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग लाठी-डंडे से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है छेड़छाड़ का विरोध करने पर कुछ दबंगो ने पीड़िता के परिजनों की पिटाई कर दी. नौगढ़ थाना प्रभारी राजकुमार यादव का कहना है कि दुकान पर खाने-पीने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई थी. जिसमें कुछ लोगों को चोट लगी है, पीड़ित पक्ष की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.