भारी बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग-7 की अस्थाई पुलिया बही, वाराणसी-मिर्जापुर आवागमन बाधित - मिर्जापुर-बनारस पुल बही
मिर्जापुर जिले में भारी बारिश का कहर जारी है. बारिश के कारण वाराणसी-कन्याकुमारी राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर कैलहट क्षेत्र में कलकलिया नदी पर बना अस्थाई पुल बह गया है. दरअसल, नए बन रहे पुल के कारण वैकल्पिक मार्ग के लिए नदी पर छोटा सा पुल बनाकर मार्ग बनाया गया था. मगर पुल बहने से मार्ग बंद हो गया है. मार्ग पर यातायात डायवर्ट किया गया है. वाराणसी जाने वाली गाड़ियों को वाया अहरौरा मार्ग से भेजा जा रहा.