देश के विभाजन के लिए जिन्ना जिम्मेदार, अखिलेश का बयान निंदनीयः इमरान प्रतापगढ़ी
झांसी: मशहूर शायर अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान प्रतापगढ़ी ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर शायराना अंदाज में जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जब से भाजपा आई है कमरतोड़ महंगाई है. पीएम मोदी ने जो धर्म की अफीम जनता को सुंघाई है. उनको लगता है कि वह कुछ भी करेंगे, जनता उस पर रिएक्ट नहीं करेगी. आम आदमी की दुश्मन है यह सरकार, देश की जीडीपी कहां से कहां जा रही है. अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर जवाब देते हुए इमरान ने कहा कि महात्मा गांधी अतुलनीय है. महात्मा गांधी की तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती, चाहे वह सामाजिक व्यक्ति हो या राजनीतिक व्यक्ति जिन्ना की चर्चाएं देश में होनी नहीं चाहिए. जिन्ना ने इस देश के दो टुकड़ों में बांटा है, जो जिन्ना जैसी सोच रखते हैं, आज सत्ता भी उन्हीं के हाथ में है. कांग्रेस पार्टी जिन्ना के खिलाफ है और जिन्ना जैसी सोच रखने वाले सावरकर के भी खिलाफ. उन्होंने कहा कि अखिलेश जैसा व्यक्ति अगर ऐसी बात कह रहा है, तो उनको इतिहास को पढ़ने को समझने की जरूरत है. ओबीसी के मुस्लिम नेता चुनने वाली बात पर उन्होंने कहा कि ओवैसी अपने आप को मुस्लिमों का नेता क्यों मानते हैं. इस देश में मौलाना आजाद, फखरुद्दीन अली अहमद, अहमद पटेल, सलमान खुर्शीद, गुलाम नबी आजाद जैसे नेता है. उत्तर प्रदेश में आजम खां है. उत्तर प्रदेश के हर चौराहे पर नेता है, कोई बाहर से आया हुआ व्यक्ति यह कहे कि मुसलमान अपना नेता चुने उनको समझना पड़ेगा उत्तर प्रदेश के हर जिले में नेता मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि ओवैसी तेलंगाना वापस जाए. तेलंगाना में जाकर हैदराबाद की 7 सीट है, उसके अलावा और 102 सीटें और है इसमें जाकर वह यह बात कहें कि मुसलमानों को अपने नेता चुनना है. अपने राज्य में 119 सीट पर चुनाव लड़कर जीत कर बताएं, उसके बाद उत्तर प्रदेश की बात करें.
Last Updated : Nov 2, 2021, 1:17 PM IST