उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

पेट्रोल पर योगी के मंत्री का बेतुका बयान, बोले- 95 फीसदी जनता नहीं करती पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल - पेट्रोल पर योगी के मंत्री का बयान

By

Published : Oct 21, 2021, 7:58 PM IST

जालौनः जिले में 75वां अमृत महोत्सव को युवाओं के बीच मनाने आए यूपी के स्वतंत्र प्रभार पंचायती राज मंत्री उपेंद्र तिवारी ने एक ऐसा बयान दे डाला, जो कहीं से भी पचने वाला नहीं है. मंत्री जी न जाने कहां से ये आकंडा लेकर आये हैं और न जाने कौन सा सर्वे कराये हैं, जो ऐसे बयानबाजी कर रहे हैं. दरअसल मंत्री जी से बढ़ते पेट्रोल और डीजल पर सवाल किया गया था, तो मंत्री जी ने इसके उत्तर में कहा कि 95 फीसदी जनता डीजल और पेट्रोल का इस्तेमाल नहीं करती है.मंत्री जी ने कहा कि मात्र मुट्ठी भर लोग ही डीजल-पेट्रोल का इस्तेमाल करते हैं. जिस कारण देश में डीजल और पेट्रोल के दामों में किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. विपक्ष इसका प्रोपेगेंडा बनाने में लगा हुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि देश में लोगों की आमदनी बढ़ी है. उस हिसाब से डीजल और पेट्रोल के दाम बहुत कम हैं. वाह मंत्री जी लगता है ये पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में दोहरा शतक मरवाना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details