एक ओर मंत्री जी गिना रहे थे सरकारी की उपलब्धियां, दूसरी ओर कर्मचारी लगा रहे थे सरकारी गाड़ी को धक्का - कौशाम्बी का समाचार
उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय कौशाम्बी जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वे सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे थे, इसी दौरान सभागार के बाहर कर्मचारी सरकारी गाड़ी को धक्का लगा रहे थे. हालांकि गाड़ी स्टार्ट नहीं होने पर थक हार कर कर्मचारियों ने गाड़ी वहीं छोड़ दिया और अधिकारी को दूसरी गाड़ी से लेकर रवाना हुए. डिप्टी सीएम के गृह जिले में गाड़ी को धक्का लगाने का ये कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले जिले में एक एम्बुलेंस को धक्का लगाते वीडियो वायरल हुआ था.