सहारनपुर: दूसरे राज्यों से यूपी पहुंच रहे प्रवासी श्रमिकों ने सुनाई आपबीती - प्रवासी श्रमिकों ने सुनाई आपबीती
उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जिला हरियाणा, उत्तराखंड की सीमा से लगा हुआ है. हरियाणा, पंजाब से लगातार मजदूरों का आना जारी है. मजदूरों को सहारनपुर से स्पेशल श्रमिक ट्रेनों द्वारा उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने सहारनपुर पहुंच रहे मजदूरों से बात की तो मजदूरों ने ईटीवी भारत से अपना दर्द शेयर किया.