बसपा से मुख्तार अंसारी का टिकट कटने पर मऊ विधानसभा की बोली जनता - मऊ सदर विधानसभा सीट
🎬 Watch Now: Feature Video
मऊ : 1996 से लगातार विधायक बने रहे मुख्तार अंसारी को बसपा ने टिकट देने से मना कर दिया है. बसपा ने मऊ सदर विधानसभा से भीम राजभर को प्रत्याशी बनाया है. इसको लेकर आम जनता की अपनी-अपनी राय है. लेकिन अधिकतर लोगों का मानना है कि मायावती ही 1996 में माफिया मुख्तार अंसारी को माननीय बनाई थीं. अब मुख्तार अंसारी को टिकट देने से मना कर रही हैं तो यह उनकी केवल अवसरवादी राजनीति है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि मुख्तार अंसारी का अब विदाई तय हो गया है. वह किसी पार्टी से चुनाव लड़ें, हार तय है. क्योंकि योगी आदित्यनाथ ने मुख्तार अंसारी के साम्राज्य का कमर तोड़ दिया है.