बाबरी विध्वंस की 29वीं बरसी पर मथुरा में भी अलर्ट, मुसलमानों ने कही ये बात... - मथुरा की खबरें
मथुरा : अयोध्या में विवादित ढांचा 6 दिसंबर 1992 को गिराया गया था. सोमवार को यानी आज इसकी 29वीं बरसी है. इसको ध्यान में रखते हुए मथुरा जनपद में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर और शाही ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दोनों परिसर की सुरक्षा में सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात हैं. सीआरपीएफ, पीएसी के जवानों की तैनाती के साथ ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है. वहीं, ईटीवी भारत ने इस दौरान मथुरा के मुसलमानों से बात की. शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर मुस्लिम लोगों की राय को जानने का प्रयास किया. देखिए आखिर क्या कहना है मथुरा के मुसलमानों का.