ट्रैक्टर और मशीन में लगी भीषण आग, वीडियो वायरल - up news
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में सडक निर्माण में लगी ट्रैक्टर और मशीन में आग लगने का मामला सामने आया है. जहां देखते ही देखते मशीन में आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते मशीन आग के गोले में तब्दील हो गई. मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के जोनमाना गांव के पास सड़क मार्ग का है, जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था, जहां अचानक ट्रैक्टर और मशीन में आग लग गई. दरअसल, मशीन से सड़क पर फैलाने के लिए तारकोल गर्म किया जा रहा था, लेकिन अज्ञात कारणों से उसमें आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि वहां काम करने वाले मजदूर भी आग पर काबू नहीं पा सके जिसके कारण मशीन के साथ ही ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया. वहीं, आग का ये वीडियो स्थानीय लोगों ने आपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है.