आजादी का अमृत महोत्सव: झांसी में हुआ सामूहिक वंदे मातरम गायन - झांसी खबर
झांसी: पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में झांसी जनपद में अमृत महोत्सव आयोजन समिति द्वारा मंगलवार को लक्ष्मी व्यायाम मंदिर में सामूहिक वंदे मातरम गायन का कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आम जनमानस के साथ-साथ स्कूल के बच्चे, एनसीसी कैडेट और शहर के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओख सम्मिलित हुए. साथ ही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति ने की.