लाइव सड़क हादसा: नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार का कहर - कानपुर देहात नेशनल हाईवे हादसा
यूपी के जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित बारा टोल टैक्स के पास कार-ऑटो की टक्कर के बाद हड़कंप मच गया. एक तेज रफ्तार कार का टायर फटने के बाद वो ऑटो को पीछे से टक्कर मरते हुए डिवाइडर से टकरा गई. जोरदार टक्कर से ऑटो पलट गया. गनीमत ये रही कि ऑटो में बैठे सभी सवारियों को मामूली चोटें आई हैं. वहीं कार चालक बुरी तरह से घायल हो गया है. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया.