ATM कार्ड बदलकर ग्राहक के खाते से निकाले 80 हजार, CCTV वीडियो वायरल - मथुरा ताजा खबर
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित बैंक के एटीएम से जालसाजी करने का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. एटीएम कार्ड बदलकर ग्राहक के खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिए गए. एटीएम बदलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित व्यक्ति ने अज्ञात तीन व्यक्तियों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने सूचना देने वाले को उचित इनाम और आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज स्क्रैच जारी किए गए हैं. सीसीटीवी वीडियो में तीन व्यक्ति लोगों के एटीएम बदलकर जालसाजी कर रहे हैं. उसके बाद उनके खाते से हजारों लाखों रुपए की नकदी चंद मिनटों में निकालकर मौके से फरार हो जाते हैं. आगरा दिल्ली राजमार्ग पर लगे भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मे ग्राहक अपने पैसे निकालने के लिए अंदर एंट्री करता है. तभी कुछ युवक चुपचाप अंदर जाते हैं और एटीएम मैं इधर-उधर देखने के बाद एटीएम कार्ड बदल दिया जाता है. कुछ देर बाद उसी एटीएम से यह युवक हजारों लाखों रुपए की नकदी निकाल लेते हैं.