Viral Video: एक पैर न होने के बावजूद हवा से बात करती है नरेश की साइकिल
अलीगढ़ : अगर व्यक्ति में कुछ कर गुजरने की इच्छा है, तो विषम परिस्थिति में भी अपना रास्ता तलाश ही लेता है. आज आपको ऐसे ही साहसी व्यक्ति से रूबरू कराने जा रहे हैं. जिसकी जीवटता एक मिसाल है. अलीगढ़ के अतरौली के लोधा नगला का रहने वाले नरेश एक पैर से पूरी तरह दिव्यांग हैं. बावजूद इसके वह फर्राटे से साइकिल चलाते हैं. उनकी साइकिल की रफ्तार देखने वालों को चकित कर देती है. रामघाट रोड पर अक्सर उन्हें साइकिल चलाते देखा जा सकता है. नरेश दिव्यांग होने के बावजूद आत्मनिर्भर हैं और कहीं भी जाना होता है तो वह साइकिल पर चढ़कर हवा से बात करते हैं. नरेश ताला नगरी में एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं और रोज अतरौली से 20 किलोमीटर दूर लंबा सफर साइकिल से ही तय करते हैं. रोजोना 40 किलोमीटर की दूरी तयकर नरेश साइकिल से ही घर को पहुंचते हैं. साइकिल पर ही एक पेंडल पर लाठी के सहारे से चलाते हैं और इनको रोड पर साइकिल चलाते देख लोगों की नजर इन पर टिक जाती है. एक दुर्घटना में उन्हें अपने पैर गंवाने पड़े थे. लेकिन नरेश ने हार नहीं मानी और अपनी शारीरिक कमी को उन्होंने अपने हौसलों से पस्त कर दिया. उनके इस कारनामें को देखकर लोग हैरान हो जाते हैं. नरेश से लोगों को प्रेरणा मिलती है. एक पैर से दिव्यांग होने के बावजूद नरेश परिवार पर बोझ नहीं है. एक आम आदमी से भी तेज साइकिल चलाने की क्षमता नरेश रखते हैं. प्रतिदिन नरेश घर से साइकिल चलाकर फैक्ट्री पहुंचते हैं और फिर फैक्ट्री से घर को आते हैं. दिव्यांग होने के बावजूद जीवन में निराशा नहीं आने दी. नरेश से प्रेरणा लेनी चाहिए कि आज के दौर में लोग निराश होकर आत्महत्या जैसे कदम उठाते हैं. ऐसे में नरेश का यह साहस भरा वीडियो देखने लायक है. सोशल मीडिया पर यह अब वायरल हो रहा है.