संगम नगरी के माघ मेले में चार चांद लगा रहे 'साइबेरियन पक्षी'
संगम नगरी में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध माघ मेले की शुरूआत 14 जनवरी को मकर संक्रांति के स्नान के बाद हो गई है. कड़कड़ाती ठंड और कोरोना के बढ़ते खतरे पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ रही है. मकर संक्रांति के मौके पर श्रद्धालुओं ने मोक्षदायिनी मां गंगा (Holy River Ganga) में आस्था की डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास के बीच इन दिनों संगम तट पर दूर देशों से प्रयागराज पहुंचे साइबेरियन पक्षी घाटों की शोभा बढ़ा रहे हैं. संगम तट पर निर्मल जल के बीच कलरव और अठखेलियां करते ये साइबेरियन पक्षी दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं का मन मोह रहे हैं. हजारों मील दूर से आए ये पक्षी हर वर्ष माघ मेले के दौरान प्रयागराज की पावन भूमि पर आते हैं. दूर देशों से पक्षी आकर्षण का मुख्य केंन्द्र बने हुए हैं.