दूध के दाम में बढ़ोतरी और बढ़ती महंगाई पर लोगों ने दी तीखी प्रतिक्रिया
लखनऊ : कोरोना का कहर झेल रहे लोगों पर अब महंगाई की मार पड़ रही है. बीते दिनों खाद्य तेल, सब्जी, पेट्रोल के साथ-साथ अन्य चीजों के दामों में बढ़ोतरी हो गई है. वहीं गुरुवार से अमूल दूध के भी दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं. सभी राज्यों में अमूल दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई है. इसके सभी मिल्क प्रोडक्ट अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताजा, अमूल टी स्पेशल, अमूल स्लिम एंड ट्रिम के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है. आज भी कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है. बढ़ती मंहगाई को लेकर ईटीवी भारत ने लोगों से बातचीत की. लोगों सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है.