LPG सिलेंडर से कार में गैस डालते समय लगी आग, देखें वीडियो - सिलेंडर फटने का वीडियो
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में सिलेंडर से कार में गैस डालते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई, जिससे सिलेंडर फट गया. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम मुश्किल से आग बुझाने में कामयाबी पाई, लेकिन तबतक कार जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि कुछ लोग चोरी से कार में लगे सिलेंडर से गैस एलपीजी भर रहे थे. मामला पूरनपुर तहसील के स्टेट बैंक के पास की है. फिलहाल इस हादसे में किसी तरह की जनहानि सामने नहीं आई है.