तेंदुए की दस्तक से घबराए स्थानीय लोग, सिपाही सहित 3 को किया लहूलुहान..देखें VIDEO - लखनऊ में तेंदुए का आतंक
लखनऊ गुडंबा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के पास एक निजी पूजा नर्सिंग होम (Pooja Nursing Home) के सीसीटीवी कैमरे में शुक्रवार की रात एक तेंदुआ कैद हुआ. वीडियो में देखा जा रहा है कि तेंदुआ हजारों की आबादी वाले इलाके में घूम रहा है. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस व वन विभाग को सूचित करते हुए फुटेज दिखाई तो पुलिस ने भी तेंदुआ दिखाइ देने की पुष्टि की. तेंदुए ने एक सिपाही ज्ञानेंद्र, युवक वीरू रावत और एक महिला विनीता रावत को घायल कर दिया. वहीं, स्थानीय लोगो मे इस बात के कयास भी लगाए जा रहे है कि शायद तेंदुआ आगे के रास्ते से जंगली इलाके में जा सकता है लेकिन स्पष्ट कुछ नहीं कहा जा सकता.