उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

नन्हे गायकों ने नेपाल को चीन से सतर्क रहने की दी नसीहत, देखें वीडियो - Little singers advised Nepal to be vigilant with China

By

Published : Jun 29, 2020, 3:47 PM IST

चीन के सैनिकों द्वारा भारतीय सेना पर हुए हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है. चीन के जाल में फंसकर नेपाल लगातार भारत से अपने संबंध खराब कर रहा है. ऐसे में बलिया जिले के कुछ बच्चे संगीत के माध्यम से नेपाल को संदेश दे रहे हैं कि, भारत हमेशा बड़े भाई की तरह उसके साथ खड़ा है, लेकिन चीन एक धूर्त चालाक और बेईमान देश है. संगीत के नन्हे-मुन्ने इन कलाकारों ने अपने गायन से नेपाल को नसीहत देते हुए कहा है कि चीन एक चालाक देश है, जो अपनी बातों में लाकर नेपाल को फंसा रहा है और नेपाल इसे न समझते हुए भारत से रिश्ते खराब कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details