प्रतापगढ़ में दिखा तेंदुए का आतंक, दहशत में लोग - प्रतापगढ़ में दिखा तेंदुए का आतंक
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ में तेंदुआ दिखाई पड़ने से लोगों में हड़कंप मच गया. बाघराय के वरवन का पुरवा में खेतों दो तेंदुए दिखाई दिए. तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा. ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी. वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हो गई है.दो साल पहले ऐसे ही एक मामले में तेंदुए को ग्रामीणों ने घेर कर एक गड्ढे में जिंदा जला दिया था.