उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

दो लोगों को घायल कर गांव के स्कूल में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू में लगी वन विभाग की टीम - संतकबीरनगर लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Dec 13, 2021, 10:56 PM IST

संतकबीरनगर: मेंहदावल तहसील के धर्मसिंहवा कस्बे में सोमवार को तेंदुए ने दो लोगों पर हमला कर लहूलुहान कर स्कूल में घुस गया. जिसके चलते पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. बताया गया कि तेंदुआ पास में स्थित जनता इंटर कॉलेज की बाउंड्रीवाल पार करते हुए विद्यालय परिसर में घुस गया. तेंदुआ के विद्यालय में घुसते ही शिक्षकों व छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया. जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची. साथ ही एसडीएम के निर्देश पर खिड़की तोड़कर छात्र- छात्राओं को सकुशल बाहर निकाला गया. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग रेस्क्यू करने में लगी है. लेकिन देर शाम 7 बजे तक तेंदुआ पकड़ से दूर है. एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. विद्यालय से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल विद्यालय परिसर में तेंदुआ घुसने से छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के साथ ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details