उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ में आया तेंदुआ, जानें कैसे हुआ पिंजरे में कैद

By

Published : Dec 8, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 10:53 PM IST

महराजगंज में जनपद के सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के उत्तरी चौक रेंज के सेमरहवा गांव में निकलें तेंदुए की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम को आखिरकार 14 दिन बाद तेंदुए को पकड़ने में सफलता मिली है. वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में बुधवार को तेंदुआ कैद हो गया. इसके बाद वन कर्मियों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. वहीं, पकड़े गए तेंदुए को वन विभाग की टीम डीएफओ कार्यालय स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले गई. 14 दिन पहले तेंदुए ने एक बालक को मार डाला था. इसके बाद एक महिला व गाय पर भी हमला कर घायल कर दिया. डीएफओ के. पुष्प कुमार ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे से भी मदद ली गई. इसके बाद गांव के पास एक पिंजड़ा लगाकर तेंदुए को कैद कर लिया गया.
Last Updated : Dec 8, 2021, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details