किन्नर अखाड़े ने क्रिकेट खेलकर मतदान के प्रति किया जागरूक
संगम नगरी प्रयागराज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किन्नर अखाड़े की तरफ से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. के. पी. कॉलेज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में किन्नरों की दो टीम ने आपस में क्रिकेट मैच खेला. इसके साथ ही वहां पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने लड़कियों की शादी की उम्र सीमा 18 साल से बढ़ाकर 21 साल किए जाने के सरकार के फैसले की जमकर सराहना की.