UP Assembly Election 2022 : चुनाव से पहले कायस्थों का शक्ति प्रदर्शन - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
लखनऊ : UP Assembly Election 2022 : राजधानी लखनऊ में कायस्थ समाज को एक मंच पर लाने के लिए 'कायस्थ हुंकार रैली' का आयोजन किया गया. इसमें यूपी के अलग-अलग जिलों से कायस्थ समाज के लोग इकट्ठा हुए और अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. ईटीवी भारत से बातचीत में लोगों ने बताया कि किसी भी सरकार ने उनके हित के बारे में कभी नहीं सोचा, जबकि उत्तर प्रदेश में उनकी संख्या 75 लाख है. वे लोग चाहें तो सरकार बना सकते हैं और सरकार को गिरा सकते हैं. सभी लोगों का कहना था, उन लोगों ने ठाना है कि इस बार जो भी पार्टी कायस्थों के हितों के बारे में खुल के सामने आएगी, उसी पार्टी का वे लोग खुलकर समर्थन करेंगे. बीजेपी सरकार भी कायस्थों के हितों को लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है.