'छोटी काशी' में नहीं लगेगा कांवड़ मेला, ये है वजह - ब्रह्म लाल महाराज भोलेनाथ
आगरा में स्थित बटेश्वर धाम, उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है. यह छोटी काशी के नाम से भी प्रसिद्ध है. यहां यमुना किनारे बने 101 मंदिरों में भगवान भोलेनाथ विराजते हैं. तीर्थ बटेश्वर धाम में श्रावण मास के सभी सोमवार पर विशाल कावड़ मेला लगता था, लेकिन कोरोना काल में यह स्थगित किया गया है. इस साल भी भगवान के दर्शन की श्रद्धालुओं की आस अधूरी रहने वाली है. पिछले वर्ष की भांति इस बार भी श्रावण मास में मेला नहीं लगेगा. तीर्थ धाम के मुख्य मंदिर ब्रह्म लाल महाराज भोलेनाथ के पट बंद रहेंगे. कोरोना की आने वाली तीसरी लहर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके.