मेडिकल कॉलेज में शव ले जाने के लिए नहीं मिला शव वाहन, वीडियो वायरल - etv bharat up news
कन्नौज: तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज की लचर स्वास्थ्य सेवाओं को चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था की पोल खोलने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. दिल को झकझोर कर रख देना वाले वायरल वीडियो में एक भाई अपने मृतक भाई का शव टेंपो पर रखकर ले जाता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि उसको मेडिकल कॉलेज से शव को ले जाने के लिए शव वाहन नहीं मिला. वहीं, एंबुलेंस चालकों से उससे ज्यादा रुपये की मांग की. इसके चलते पीड़ित भाई शव को टेंपो में रखकर अपने घर तक ले गया. इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के नान्हेंपुर गांव निवासी संजय सिंह (36) इज्जतघर में लघु शंका करने गया था. तभी वहां पर पैर फिसलने की वजह से गिर पड़ा. सिर में चोट लगने के कारण संजय बेहोश हो गया. आनन फानन में परिजन युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.